रोडवेज कर्मचारी पर्वतीय डिपो देहरादून के वार्षिक चुनाव संपन्न


देहरादून। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद् शाखा पर्वतीय डिपो देहरादून के वार्षिक चुनाव 2019 – 2020 कल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। सुबह 5 बजे मतदान शुरू हो गया था जो शाम 5 बजे तक चला। मतदान चुनाव अधिकारी नवल किशोर एवं संजय शर्मा की उपस्थिति में नियत समय पर संपन्न हुआ । उक्त चुनाव मे अध्यक्ष पद पर किशन पाल सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद पर प्रेरणा रानी को दो दिन पूर्व ही सर्वसम्मति से मनोनीत किया जा चुका था । सचिव पद पर 2 प्रत्याशियों के बीच सहमति न बनने के कारण सचिव पद पर मतदान हुआ । चुनावी प्रत्याशियों में एक विनोद नौटियाल दूसरा सुरेंद्र उनियाल चुनाव मैदान मे रहे । कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर होने जा रही है , मगर सुबहो से ही ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा था , दोपहर बाद तो स्थिति बिलकुल विनोद नौटियाल के पक्ष में साफ़ हो गई थी मगर औपचारिता शाम तक बनी रही । हालांकि मतदाताओं का रुझान पहले से ही विनोद नौटियाल के पक्ष में था। सभी ने उनकी वरिष्ठता एवं विभागीय अनुभव को तरजीह दी। इस मतदान में कुल 370 मतदाता थे , जिनमे से 234 लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। 234 मतपत्रों में 2 मत निरस्त पाए गए। शेष 232 मतों में से विनोद नौटियाल को 181 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेन्द्र उनियाल को मात्र 51 वोटो पर ही सब्र करना पड़ा। मतदान लगभग 63 प्रतिशत हुआ। चुनाव अधिकारी ने विधिवत रूप से विनोद नौटियाल की जीत की घोषणा की। साथ ही निर्विरोध मनोनीत अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के नाम की भी घोषणा की गई