गोरी नदी में गिरी कार, तीन लोगों की मौत


पिथौरागढ़ । जनपद पिथौरागढ़ के मदकोट में बीती रात जीप हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में एक युवक दुनिया के जाने-माने सर्वेयर रहे पंडित नैन सिंह रावत के पोते कविंद्र रावत भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात टाटा सोमू जीप गोरी नदी में जा गिरी। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुनस्यारी थाना क्षेत्र स्थित मदकोट में सोमवार देर रात एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गोरी नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कार में सवार चैथा व्यत्ति दुर्घटनाग्रस्त कार से निकलकर किसी तरह सड़क तक पहुंचा, तब हादसे की सूचना मिली। घटनास्थल पर तेज बारिश और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य में परेशानी आई। कार मदकोट से मुनस्यारी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान मदकोट से करीब एक किमी आगे मुनस्यारी की तरफ कार अचानक अनियंत्रित होकर उफनती हुई गोरी नदी में गिर गई। मृतकों में पंडित नैन सिंह रावत के पोते कविन्द्र रावत की शिनाख्त हो पाई है जबकि दो लोगों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। चैथा कार सवार सूचना देने के बाद से लापता है। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है।