अवैध खनन पर नजर रखने और कार्यवाही के निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने जनपद में हो रहे अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिये प्रशासन के सभी परगनाधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट एवं उप नगर मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार खनिज को अवैध खनन पर नजर रखने के साथ ही कारगर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को इसकी सघन जांच के भी आदेश दिये हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों पर शनिवार को तसहीलदार खनिज कुसुम चौहान ने ४ गाड़ियों को हरिद्वार बाईपास रोड पर अवैध खनिज ले जाते हुए पकड़ा। तहसीलदार खनिज द्वारा एक गाड़ी रात्रि सेलाकुई- रामपुर मार्ग पर पकड़ी गई जो यमुना से अवैध खनिज लेकर आ रही थी। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को दो. भण्डारण स्थल भी सीज किये गये हैं, जो बिना अनुज्ञप्ति के चल रहे थे। तहसीलदार द्वारा अवैध खनन का एक ऐसा भण्डारण कि पैकड़ा गया है, जो रब्ना काटते समय गाड़ी का गतंव्य स्थान एवं समय नहीं डाल रहे थे। ऐसी संभावना व्यक्त की गयी है कि समय व गंतव्य स्थान में डालकर भण्डारण अनुज्ञप्ति प्रपत्र-१ जो ज्येष्ट खनन इस अधिकारी द्वारा जारी किया जाता है, जिसके १ आधार पर यह खजिन अपने स्थल से अन्य स्थल हेतु परिवहन के लिये ले जाया जाता है। वह उसी रवन्ना-के आधार पर दिन में कई फेरे डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय व गतंव्य स्थान रन्ना पर डालना आवश्यक है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार निरन्तर अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही . एवं छापेमारी जारी रहेगी तथा अवैध करने निर्देश वालों पर एफआईआर दर्ज करवाने की भी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर खनन सामग्री का भण्डारण होता है तो उस क्षेत्र के एसडीएम पूरी सामग्री की तौल भी करेंगे। भण्डारण क्षमता से अधिक सामग्री मिलने पर लाईसेंस रद्द करने की कार्यवाही की जायेगी। - इस सम्बन्ध में अपर नगर मजिस्ट्रेट हेमन्त कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष २०११-१२ में अवैध खनन एवं व भूमि खुदान तथा अवैध परिवहन संचालन के ६१८ प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए १ करोड़ ४० लाख ९६ हजार २८२ रुपये का अर्थदंड प्रत्यारोपित करते हुए अवैध खनन से जुड़े हुए व्यक्तियों से अर्थदंड के रूप में वसूला गया।